ऑल इंडिया मुसलिम पर्सनल लॉ बोर्ड एक बार फिर चर्चा में है। इस बार बोर्ड अंतर धार्मिक विवाह के ख़िलाफ़ मैदान में उतरा है। बोर्ड ने एक प्रेस नोट जारी करके मुसलमानों और ग़ैर-मुसलमानों के बीच होने वाली शादियों को ग़ैर-इस्लामी क़रार दिया है। साथ ही मुसलमानों को इस तरह की शादियों से बचने की नसीहत दी है। बोर्ड की इस सलाह पर कई सवाल उठ रहे हैं।