क्या डोनल्ड ट्रंप अपनी दादागिरी में कामयाब रहे? क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ट्रंप की धौंसपट्टी में आ गए? क्या अमेरिका भारत की बाँहें मरोड़ने में सफल रहा? क्या मोदी का राष्ट्रवाद ट्रंप के राष्ट्रवाद के आगे हार गया? या मोदी ट्रंप को अपने हिसाब से समझाने मे कामयाब रहे और उन्होंने ट्रंप की मनमर्जी नहीं चलने दी। शुक्रवार को जापान के ओसाका शहर में ट्रंप और मोदी की मुलाक़ात के बाद यह सवाल उठ खड़ा हुआ है कि मोदी-ट्रंप वार्ता में कौन जीता, कौन हारा?