सोशल मीडिया को जानने वालों की मानें तो ‘मोदी का परिवार’ अभी ट्रेंड कर रहा है। ट्रेंड कर रहा है, मतलब सोशल मीडिया की चर्चा में है। मोदी भक्तों और संघ परिवार के समर्थकों की यह स्थापित क्षमता बन गई है कि वे जब जिसे जरूरी लगे उसे ट्रेंड करा लेते हैं। और संघ परिवार की ही क्यों उनके विरोधी भी कई बार किसी-किसी मुद्दे पर अपने नारे या अभियान को ट्रेंड करा लेते हैं। कई चैनलों की हेडलाइन भी ट्रेंड करती है। मगर सोशल मीडिया की इस लड़ाई में मोदी भक्तों का ऊपरी हाथ देखते हुए हैरानी नहीं है कि मोदी परिवार का यह अभियान बहुत जल्दी सबसे ऊपर आ गया।
'मोदी का परिवार' अभियान से क्या चुनाव पर असर होगा?
- विचार
- |
- |
- 5 Mar, 2024

परिवार पर लालू यादव के बयान को लेकर जिस तरह से बीजेपी ने पीएम 'मोदी का परिवार' अभियान छेड़ा है, क्या उसका असर लोकसभा चुनाव में होगा?
केंद्र के मंत्री, राज्यों के मुख्य मंत्री से लेकर भाजपा के शीर्षस्थ पदाधिकारी जब अभियान में लगें तो इसकी सफलता पर कौन शक करेगा। जाहिर तौर पर लालू प्रसाद यादव द्वारा पटना की जनविश्वास रैली में की गई टिप्पणियों की प्रतिक्रिया में आया यह अभियान चुनावी लड़ाई का भी हिस्सा है, इसमें भी शक नहीं होना चाहिए। और लालू यादव ने भी प्रधानमंत्री और अपने विरोधियों द्वारा बार-बार परिवारवाद का आरोप लगाने के जबाब में नरेंद्र मोदी पर निजी हमले किए और कुछ ऐसी भी बातें कहीं जो सामान्य शिष्टाचार के हिसाब से उचित नहीं मानी जा सकतीं।