सोशल मीडिया को जानने वालों की मानें तो ‘मोदी का परिवार’ अभी ट्रेंड कर रहा है। ट्रेंड कर रहा है, मतलब सोशल मीडिया की चर्चा में है। मोदी भक्तों और संघ परिवार के समर्थकों की यह स्थापित क्षमता बन गई है कि वे जब जिसे जरूरी लगे उसे ट्रेंड करा लेते हैं। और संघ परिवार की ही क्यों उनके विरोधी भी कई बार किसी-किसी मुद्दे पर अपने नारे या अभियान को ट्रेंड करा लेते हैं। कई चैनलों की हेडलाइन भी ट्रेंड करती है। मगर सोशल मीडिया की इस लड़ाई में मोदी भक्तों का ऊपरी हाथ देखते हुए हैरानी नहीं है कि मोदी परिवार का यह अभियान बहुत जल्दी सबसे ऊपर आ गया।