बीजेपी ने ‘रिंकिया के पापा’ को आउट कर दिया। अम्पायर बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा ने दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी को ‘आउट’ क़रार दिया है और उनकी जगह अब आदेश गुप्ता ‘बैटिंग’ करेंगे। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की ज़िम्मेदारी संभालने के बाद नड्डा का यह पहला बड़ा फ़ैसला है। कोरोना काल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को ‘सोशल डिस्टेंसिंग’ की अपील और आदेश को नकारते हुए दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी 24 मई को हरियाणा के सोनीपत ज़िले में क्रिकेट मैच खेलने चले गए थे। मैच में तो उन्होंने शानदार पारी खेली, गेंदबाज़ी भी की और बल्लेबाज़ी में शानदार 67 रन बनाए, लेकिन बीजेपी के राजनीतिक पिच पर नड्डा ने उन्हें आउट कर दिया।
मनोज तिवारी भूल गए थे कि हुकुम सिर्फ़ ‘बिग बॉस’ का ही चलता है?
- विचार
- |
- |
- 2 Jun, 2020

बीजेपी जैसी राष्ट्रीय पार्टी में ख़ुद को ही सबसे बड़ा हीरो मानना बड़ी भूल होती है। एक ज़माने तक मल्टी स्टॉरर फ़िल्मों की तरह रही पार्टी में अब सिर्फ़ एक ही हीरो है और कम से कम वो मनोज तिवारी नहीं हैं। टीवी शो ‘बिग बॉस’ में शरीक रहे तिवारी को शायद उस घर से यह सीख ठीक से नहीं मिल पाई कि घर भले ही कोई भी हो, हुकुम सिर्फ़ ‘बिग बॉस’ का ही चलता है।
दिल्ली विधानसभा चुनावों के दौरान भी वह टीवी चैनलों पर क्रिकेट खेलते हुए इंटरव्यू दे रहे थे लेकिन आम आदमी पार्टी के अरविन्द केजरीवाल ने उन्हें ऐसी मात दी कि पार्टी का ही सफाया हो गया। सोमवार को ही दिल्ली सरकार के ख़िलाफ़ प्रदर्शन के दौरान तिवारी को हिरासत में लिया गया था।