इस साल 5 अगस्त को जम्मू-कश्मीर से जुड़े अनुच्छेद 370 में फेरबदल किए जाने और राज्य को दो हिस्सों में विभाजित कर केंद्र शासित प्रदेश बनाए जाने को लेकर भारत के एक ख़ास तबक़े में उत्साह है। यह उत्साह कश्मीरी लड़कियों को उठा लाने, उनके साथ पोर्न वीडियो बनाने और उसे पोर्न वेबसाइट पर डाल देने, कश्मीर की सुंदर लड़कियों से विवाह कर लेने तक पहुँच गया है। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के आम समर्थकों से लेकर मुख्यमंत्री तक ने कश्मीर की लड़कियों पर हमला बोल दिया है।
अनुच्छेद 370 में बदलाव के बाद कश्मीरी महिलाएँ निशाने पर क्यों?
- विचार
- |
- |
- 10 Aug, 2019

अनुच्छेद 370 में फेरबदल किए जाने से कश्मीरी महिलाओं व लड़कियों को निशाने पर क्यों लिया जा रहा है। इनको लेकर जो कुंठा सामने आ रही है, वह सामान्य नहीं है। यह डराने वाली स्थिति है।
अश्लील मैसेजों की बाढ़
सोशल मीडिया पर माहौल डराने वाला है। ठीक-ठाक संख्या में पुरुष तबक़े की कुंठा निकलकर सामने आ रही है। ख़ासकर बीजेपी समर्थक उत्साहित हैं। यह उत्साह कश्मीर में छठ मनाने से लेकर वहाँ ज़मीन और कोठियाँ ख़रीद लेने से लेकर कश्मीरी लड़कियों से शादी करने, उनसे बलात्कार करने व उनके पोर्न वीडियो बनाने तक है। हाल ही में ‘सत्य हिंदी’ ने दिखाया था कि फ़ेसबुक पर मौजूद एक व्यक्ति कश्मीर के लाल चौक पर वहाँ की महिलाओं के साथ वीडियो बनाकर वह उसे पोर्न हब वेबसाइट पर डालना चाहता है। ‘जम्मू कश्मीर में हमारा भी ससुराल होगा’ ‘चलो हिंदुस्तानियों जम्मू-कश्मीर में बारात लेकर चलते हैं, कौन-कौन चल रहा है मेरे साथ… जय श्री राम’, ‘तब तक एक भाई को जोश आ गया’, 'कश्मीरी लड़कियों करो तैयारी, आ रहे हैं भगवाधारी’ जैसे मैसेजों की फ़ेसबुक, ह्वाट्सऐप, टिकटॉक, ट्विटर सहित विभिन्न संचार माध्यमों में बाढ़ आ गई है।