इस साल 5 अगस्त को जम्मू-कश्मीर से जुड़े अनुच्छेद 370 में फेरबदल किए जाने और राज्य को दो हिस्सों में विभाजित कर केंद्र शासित प्रदेश बनाए जाने को लेकर भारत के एक ख़ास तबक़े में उत्साह है। यह उत्साह कश्मीरी लड़कियों को उठा लाने, उनके साथ पोर्न वीडियो बनाने और उसे पोर्न वेबसाइट पर डाल देने, कश्मीर की सुंदर लड़कियों से विवाह कर लेने तक पहुँच गया है। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के आम समर्थकों से लेकर मुख्यमंत्री तक ने कश्मीर की लड़कियों पर हमला बोल दिया है।