कर्नाटक की कांग्रेस सरकार ने सरकारी ठेकों में मुसलमानों को चार फ़ीसदी आरक्षण देने का फ़ैसला किया है जिस पर बीजेपी आगबबूला है। राज्यसभा में नेता सदन और बीजेपी के अध्यक्ष जे.पी.नड्डा और संसदीय कार्यमंत्री किरन रिजीजू ने कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी.के.शिवकुमार के एक बयान के आधार पर दावा किया कि उन्होंने मुस्लिमों को आरक्षण देने के लिए संविधान बदलने की बात कही है। उधर, डी.के. शिवकुमार ने इसे सरासर झूठ बताया और क़ानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है। राज्यसभा में कांग्रेस के मुख्य सचेतक जयराम रमेश ने जे.पी. नड्डा और किरेन रिजिजू पर झूठ बोलने का आरोप लगाते हुए विशेषाधिकार का नोटिस भी दिया है।