आदरणीय मोदी जी,किसानों के प्रतिनिधियों और केंद्रीय सरकार के मंत्रियों के बीच अब तक बातचीत अनिर्णित रही है और अगली वार्ता 5 दिसंबर को तय की गई है।
किसान आंदोलन: जस्टिस काटजू की मोदी को चिट्ठी
- विचार
- |
- |
- 5 Dec, 2020

केंद्र सरकार के तीन नये कृषि क़ानूनों को लेकर किसानों और सरकार के बीच चल रहे गतिरोध पर जस्टिस मार्कंडेय काटजू ने प्रधानमंत्री मोदी को खुल ख़त लिखा है। उन्होंने किसानों के प्रदर्शन से होने वाली दिक्कतों को लेकर उन्हें आगाह किया है और इसलिए इस गतिरोध से बचने के लिए उन्हें एक तरकीब सुझाई है। क्या प्रधानमंत्री वह तरकीब अपनाएँगे?
सरकार कुछ संशोधनों पर विचार तो कर रही थी, लेकिन किसान अपनी इस माँग पर अटल लग रहे थे कि उन तीनों क़ानूनों को, जिनको सरकार लागू करना सरकार चाहती है उन्हें रद्द किया जाना चाहिए।