हाल में फ़लस्तीन-इज़रायल संघर्ष की शुरुआत उस वक्त हुई जब येरूशलम में अल-अक्सा मसजिद के पास इज़रायल के यहूदी राष्ट्रवादियों ने एक मार्च निकालने का फैसला लिया। ये मार्च उस जीत का जश्न था जो इज़रायल को 1967 में मिली थी। 1967 में इज़रायल ने येरूशलम के कई हिस्सों पर अपना कब्जा जमा लिया था और वे हिस्से अभी तक इज़रायल के ही कब्जे में हैं। इसी जीत को लेकर इज़रायल के कुछ राष्ट्रवादी मार्च का आयोजन कर रहे थे। कहा गया कि इसी मार्च के दौरान फ़लस्तीनी चरमपंथियों ने उन पर हमला कर दिया। जिसके बाद हिंसा भड़क उठी।