कोरोना संक्रमण के लिए दुनिया भर में भले ही चीन की सरकार की आलोचना की जाती है या उसे घेरा जाता है लेकिन उसने इस महामारी से लड़ने के लिए जो संदेश दिया है, वह दुनिया के अनेक देशों के लिए सबक है। विशेषतः हमारे देश की केंद्र सरकार और उन राज्य सरकारों के लिए जो दो महीने तक लोगों को घरों में कैद करने के बाद "लिव विथ कोरोना" या हमें करोना के साथ जीना सीखना होगा का ज्ञान परोसने लगी हैं।

कोरोना के ख़िलाफ़ लड़ाई कैसे लड़ें, इस बारे में चीन से सीखना चाहिए। लेकिन भारत में तमाम लॉकडाउन के बाद भी संक्रमण बेतहाशा बढ़ा है और लाखों लोग बेरोजगार हो चुके हैं।
एक के बाद एक 4 लॉकडाउन के बाद हमारे देश में स्थिति "माया मिली न राम" जैसी हो गयी है, यानी न तो अर्थव्यवस्था को संभाला जा सका और न ही कोरोना पर कोई नियंत्रण पाया जा सका।