राजस्थान में अशोक गहलोत की कुर्सी फ़िलहाल बची रहेगी लेकिन कांग्रेस के खाते में यह कुर्सी कितनी देर तक रहेगी और कुर्सी रह भी गयी तो कांग्रेस का क्या भविष्य होगा, इसकी चर्चा इस वक़्त बेहद ज़रूरी है। लोकतंत्र में ज़रूरी है कि विपक्ष मज़बूत हो और भारतीय लोकतंत्र में भले ही बहुदलीय राजनीति चल रही हो लेकिन सच यही है कि भारतीय राजनीति त्रिकोणीय है। कांग्रेस, बीजेपी और वामपंथ।