अमेरिकी राष्ट्रपतीय चुनावों की गिनती पूरी होने और परिणामों की आधिकारिक घोषणा होने में औसतन दो हफ़्ते लगते हैं। लेकिन हारने वाला उम्मीदवार रुझान देखकर चुनावी रात ढलने से पहले ही हार मान लेता है और जीतने वाले उम्मीदवार को बधाई दे देता है। अमेरिकी लोकतंत्र में यह परंपरा पिछले सौ सालों से चली आ रही है। परंतु इस बार यह परंपरा भी टूट गई है।