दिल्ली पुलिस की मौत हो गयी है। देश के नागरिकों को इसका शोक मनाना चाहिये। जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय में नक़ाबपोशों ने जो तांडव किया, उसे पूरे देश ने देखा। पूरे देश ने देखा कि कैसे सत्तर नक़ाबपोश गुंडे कैंपस में घुसे, एक हॉस्टल से दूसरे हॉस्टल में हंगामा करते रहे, छात्रों का सिर फोड़ा, हाथ-पैर तोड़े, सार्वजनिक संपत्ति को नुक़सान पहुँचाया और दिल्ली पुलिस कहती है कि उसके पास इस घटना के सबूत नहीं है क्योंकि सीसीटीवी फ़ुटेज डैमेज हो गयी हैं। जिस घटना पर पूरे देश में लोग उबल रहे हैं, उस पर कहने को दिल्ली पुलिस के पास कुछ नहीं है।