कर्नाटक की हार बीजेपी के गले में कुछ इस तरह फंस गई है कि चुनाव नतीजों के हफ्ते भर बाद भी निकलने का नाम नहीं ले रही। तब भी नहीं निकली, जब उसके निवर्तमान मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने नये मुख्यमंत्री के चयन में कांग्रेस द्वारा की जा रही ‘देरी’ पर अनावश्यक टिप्पणी की और तब भी नहीं, जब पार्टी नेतृत्व ने राज्य के कार्यकर्ताओं को ढाढ़स बंधाते हुए कहा कि वे निराश न हों। इन दोनों ही मौक़ों पर बीजेपी नेता पार्टी की ‘प्रचंड’ हार के कारणों की ईमानदार स्वीकारोक्ति में हकलात नजर आये।