पंजाब की कांग्रेस सरकार में पिछले दो महीने से चल रही उठापटक का पटाक्षेप हो गया है। कांग्रेस पार्टी ने दलित समाज से आने वाले चरणजीत सिंह चन्नी को मुख्यमंत्री बनाया है। कांग्रेस के इस क़दम से मीडिया और राजनीति के स्वर बदलने लगे हैं। काफ़ी अरसे के बाद कांग्रेस द्वारा लगाए गए इस 'मास्टर स्ट्रोक' को चुनावी राजनीति का बेहतरीन क़दम माना जा रहा है। चन्नी को मुख्यमंत्री बनाकर कांग्रेस ने बड़ा दांव खेला है। ऐसे में सवाल उठता है कि कांग्रेस के इस राजनीतिक फ़ैसले के मायने क्या हैं? कांग्रेस को इससे क्या हासिल होगा?