हम भारतीय लोग शतरंज के खेल में माहिर हैं तो आम चीनी इसी किस्म के लोकप्रिय वेईछी खेल में माहिर हैं। हमारी राष्ट्रीय समर नीति शतरंज की रणनीति के अनुरूप चलती है तो चीन की रणनीति वेईछी खेल के अनुरूप। चीन ने जिस तरह मई महीने से भारतीय सेनाओं को पूर्वी लद्दाख के विभिन्न इलाकों में उलझा कर रखा है, वह चीन में शतरंज नुमा बोर्ड पर खेले जाने वाले वेईछी खेल की याद दिलाता है।