हम भारतीय लोग शतरंज के खेल में माहिर हैं तो आम चीनी इसी किस्म के लोकप्रिय वेईछी खेल में माहिर हैं। हमारी राष्ट्रीय समर नीति शतरंज की रणनीति के अनुरूप चलती है तो चीन की रणनीति वेईछी खेल के अनुरूप। चीन ने जिस तरह मई महीने से भारतीय सेनाओं को पूर्वी लद्दाख के विभिन्न इलाकों में उलझा कर रखा है, वह चीन में शतरंज नुमा बोर्ड पर खेले जाने वाले वेईछी खेल की याद दिलाता है।
शतरंज बनाम वेईछी: यानी चीन भारत को गलवान में फँसा कर कोई और ज़मीन हड़पना चाहता है?
- विचार
- |
- |
- 29 Jun, 2020

चीन में खेले जाने वाले वेईछी खेल में दुश्मन के कई भू-भाग को घेरने की कोशिश की जाती है ताकि दुश्मन का ध्यान सभी को बचाने में बंट जाए और जिस भू-भाग को हासिल करने का लक्ष्य तय किया गया है, उसे हथियाने में आसानी हो। इसी के तहत चीनी सेना की रणनीति है कि वह अपने लक्ष्य के इलाके पर सैन्य तैनाती बढ़ाती जाए और बाकी इलाकों को लेकर हमें बातों में फंसा कर रखे।