पंजाब में चुनाव के पहले कांग्रेस के जीतने का पूरा  माहौल था। चरणजीत सिंह चन्नी की  देश में बड़ी छवि बन गई थी। पूरे देश से आवाज आ रही थी कि  कांग्रेस  पंजाब में वापसी करेगी। आम आदमी पार्टी टक्कर में तो थी जरूर लेकिन 2017 के मुकाबले में नहीं। देश में एक आवाज़ गई कि गांधी परिवार ने एक दलित को अहम सूबे का सीएम बनाया।