कल से भारतीय सोशल मीडिया और मीडिया ऋषि सुनाक के इंग्लैंड में प्रधानमंत्री बन जाने पर एक नस्लीय जश्न में ओतप्रोत है। कुछ आलोचक सुनाक के पूर्वजों का शजरा खोलकर उसे वर्तमान के पाकिस्तानी हिस्से और पूर्व में ब्रिटिश हिंदुस्तान के इलाक़े का बाशिंदा बता रहे हैं। सुनाक के ऐसे सारे चित्र प्रचलन में आ गए हैं जिनमें वह कलावा बांध कर हाथ जोड़कर प्रार्थना करते हुए नज़र आए हैं या गाय की पूजा कर रहे हैं।