कल से भारतीय सोशल मीडिया और मीडिया ऋषि सुनाक के इंग्लैंड में प्रधानमंत्री बन जाने पर एक नस्लीय जश्न में ओतप्रोत है। कुछ आलोचक सुनाक के पूर्वजों का शजरा खोलकर उसे वर्तमान के पाकिस्तानी हिस्से और पूर्व में ब्रिटिश हिंदुस्तान के इलाक़े का बाशिंदा बता रहे हैं। सुनाक के ऐसे सारे चित्र प्रचलन में आ गए हैं जिनमें वह कलावा बांध कर हाथ जोड़कर प्रार्थना करते हुए नज़र आए हैं या गाय की पूजा कर रहे हैं।
ऋषि सुनाक ब्रिटेन के पीएम: इंग्लैंड पर हिंदू राज!
- विचार
- |
- |
- 25 Oct, 2022

भारतीय मूल के ऋषि सुनाक के ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बनने पर नस्लीय टिप्पणियाँ क्यों की जा रही हैं और उनके धार्मिक 'कर्मकांड' की याद क्यों दिलाया जा रहा है? आख़िर वे कौन लोग हैं?
ब्रिटिश और अन्य यूरोपीय देशों की सेनाओं/व्यापारियों के हस्तक्षेप के चलते भारतीय मूल के असंख्य लोग पिछली सदियों में दुनिया के अनेक भूभागों में ले जाए गए/बसाए गए। हमारे समुद्र तटीय राज्यों केरल, तमिलनाडु, गुजरात से स्वयं भी व्यापारिक कार्यों के चलते असंख्य लोग पूर्वी एशिया और अफ्रीका में जा पहुंचे और जा बसे। इनकी आगे की पीढ़ियों ने तरक्की की पायदानों को फलांगा और मॉरीशस, ट्रिनिडाड टोबैगो, पुर्तगाल, मलेशिया, सुरीनाम, गुयाना आदि अनेक देशों में भारतीय मूल के लोग अनेकों बार शासनाध्यक्ष बने और बनते रहते हैं।