जब पूरा देश और मीडिया न्यायालय से पहले ख़ुद ही न्यायालय बन बैठा था और रिया चक्रवर्ती को अपराधी साबित करने में जुटा हुआ था, मुंबई हाईकोर्ट ने यह कहते हुए उसे ज़मानत दे दी कि रिया पर कोई आपराधिक मामला नहीं बन रहा है। ड्रग्स के लिए दूसरे को पैसे देने का मतलब ड्रग्स सिंडिकेट में शामिल होना नहीं होता।
रिया का नाम दुनिया की सबसे बहादुर औरतों में होना चाहिये!
- विचार
- |
- |
- 9 Oct, 2020

जब पूरा देश और मीडिया न्यायालय से पहले ख़ुद ही न्यायालय बन बैठा था और रिया चक्रवर्ती को अपराधी साबित करने में जुटा हुआ था, मुंबई हाईकोर्ट ने यह कहते हुए उसे ज़मानत दे दी कि रिया पर कोई आपराधिक मामला नहीं बन रहा है।
कोर्ट ने और भी सख़्त बातें कही हैं। चार महीने के मीडिया ट्रायल और एक महीने जेल में गुजारने के बाद रिया बाहर आ चुकी हैं। उम्मीद है कि जल्द ही उन सारे मूर्खतापूर्ण और बेबुनियाद आरोपों से भी मुक्त हो जाएँगी। लेकिन अपने पीछे छोड़ जाएँगी ऐसे ढेर सारे सवाल, जिसका जवाब आपको तब तक नहीं मिलेगा, जब तक आप भक्ति और कठहुज्जती दोनों का चश्मा उतारकर खुली आँखों से नहीं देखते।