चुनाव में नेता हर मौके को भुनाना चाहता है। यूपी के विधानसभा उपाध्यक्ष नितिन अग्रवाल ने आज इस्तीफा दिया और समाजवादी पार्टी भी छोड़ दी और इसे इस तरह बताया गया कि यह यूपी की बहुत बड़ी राजनीतिक खबर है। मीडिया के एक खास वर्ग ने इसे सपा को झटका जैसे भारी भरकम शब्दों से बड़ी खबर बता दी लेकिन यह नहीं बताया कि अक्टूबर 2021 में ही बागी हो चुके नितिन अग्रवाल की और असलियत क्या है।
नितिन अग्रवाल सपा से इस्तीफा न देते तो और क्या करते, मामूली इस्तीफे की रोचक कहानी
- राजनीति
- |
- |
- 19 Jan, 2022
विधानसभा उपाध्यक्ष नितिन अग्रवाल ने आज पद और सपा से इस्तीफा दे दिया। इस इस्तीफे की रोचक कहानी इस रिपोर्ट को पढ़कर जानिए।

नितिन अग्रवाल ने आज सपा प्रमुख अखिलेश यादव को भेजे गए इस्तीफे में दो लाइनें लिखी हैं। उनका इस्तीफा वैसा भी नहीं है, जैसा बीजेपी छोड़कर आने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य आदि ने पार्टी पर आरोप लगाकर छोड़ा था। नितिन अग्रवाल ने बस सूचना भर दी है कि मैं विधानसभा उपाध्यक्ष और समाजवादी पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा देता हूं।