अमेरिका के एक बड़े मीडिया हाउस फॉक्स न्यूज को फर्जी खबर फैलाने के बदले 787.5 मिलियन डॉलर देने पड़े। उसे यह मोटी रकम अमेरिकी कंपनी डोमिनियन वोटिंग सिस्टम्स को देने पड़े जिसके बारे में उसने फर्जी खबरें फैलाई थीं। फॉक्स न्यूज ने कोर्ट में स्वीकार किया उसने फेक न्यूज फैलाई थी लेकिन बाद में फॉक्स न्यूज और डोमिनियन के बीच समझौता हो गया। न्यू यॉर्क टाइम्स ने यह खबर देते हुए बताया है कि पैसा भरना और समझौता करना दरअसल फॉक्स न्यूज की मजबूरी थी। अगर यह मुकदमा आगे बढ़ता तो फॉक्स के संस्थापक रूपर्ट मर्डोक से लेकर सारे बड़े मैनेजरों और स्टारों को कोर्ट में सवाल-जवाब के लिए हाजिर होना पड़ता।