केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने भी बुधवार को कथित मनी लॉन्ड्रिग केस में न्यूज़क्लिक के खिलाफ मामला दर्ज किया। दिल्ली में दो स्थानों - न्यूज़क्लिक के संस्थापक प्रबीर पुरकायस्थ के दफ्तर और घर पर तलाशी ली जा रही है। दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने इससे पहले इसी मामले में उन्हें गिरफ्तार किया था। अभी मंगलवार को ही दिल्ली की एक अदालत ने प्रबीर पुरकायस्थ और न्यूज़क्लिक के एचआर प्रमुख अमित चक्रवर्ती को 10 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा था। दोनों पर यूएपीए भी लगाया गया है। सरकार ने न्यूज क्लिक पर आरोप लगाया है कि समाचार पोर्टल ने चीन समर्थक प्रचार फैलाने के लिए पैसे लिए थे। हालांकि इस आरोप का खंडन न्यूज क्लिक ने न सिर्फ बहुत पहले और अब अदालत में भी किया है।