महाराष्ट्र में सियासी समीकरण तेजी से बदलते नजर आ रहे हैं। कुछ दिन पहले जहां राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुलाकात ने महाराष्ट्र की राजनीति में नई सुगबुगाहट पैदा की थी, वहीं अब एनसीपी प्रमुख शरद पवार और चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर की मुलाकात ने सियासी माहौल को गरमा दिया है।
पांच साल तक सीएम रहेंगे उद्धव: राउत; कांग्रेस बोली- हम अलग चुनाव लड़ेंगे
- महाराष्ट्र
- |
- |
- 14 Jun, 2021

एनसीपी और शिव सेना के ढाई-ढाई साल के सीएम की बात सामने आने के बाद शिव सेना सांसद संजय राउत ने साफ कर दिया है कि उद्धव ठाकरे ही पूरे पांच साल तक महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रहेंगे।
इन दो अलग-अलग मुलाकातों के बाद महाराष्ट्र की राजनीति को लेकर अटकलों का बाज़ार गर्म हो गया। अभी ये दोनों मामले थमे भी नहीं हैं कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर रस्साकशी शुरू हो गयी है।
ढाई साल का करार नहीं
एनसीपी और शिव सेना के ढाई-ढाई साल के सीएम की बात सामने आने के बाद शिव सेना सांसद संजय राउत ने साफ कर दिया है कि उद्धव ठाकरे ही पूरे पांच साल तक महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रहेंगे। राउत ने कहा कि एनसीपी और शिव सेना के बीच महाविकास अघाड़ी सरकार के कायम होने के वक़्त में ऐसा कोई करार नहीं हुआ था कि दोनों पार्टियों का ढाई-ढाई साल का मुख्यमंत्री होगा।