loader

शिवसेना किसकी? जानें टीम उद्धव की चुनाव आयोग से दलील 

शिवसेना किसकी है? यानी पार्टी के नाम, चुनाव चिन्ह पर किसका हक है? एकनाथ शिंदे गुट का या फिर उद्धव ठाकरे गुट का? यह तय करने के लिए मामले को देख रहे चुनाव आयोग के सामने आज उद्धव ठाकरे की टीम ने अपनी दलील पेश की है। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री ने आज चुनाव आयोग से कहा कि एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाला धड़ा धनुष-बाण चिन्ह का दावा नहीं कर सकता क्योंकि वह और अन्य विधायक वाले उनके खेमे ने अपनी मर्जी से पार्टी छोड़ दी थी।

तकनीकी रूप से पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने चुनाव आयोग से कहा है कि शिंदे खेमे के विधायकों की गिनती नहीं की जानी चाहिए क्योंकि उनके ख़िलाफ़ अयोग्यता याचिका सुप्रीम कोर्ट में लंबित है।

ताज़ा ख़बरें

उद्धव ठाकरे गुट की ओर से चुनाव आयोग को यह जवाब तब दिया गया है जब उसने टीम ठाकरे से अंधेरी पूर्व क्षेत्र में आगामी विधानसभा उपचुनाव के लिए चुनाव चिन्ह पर एकनाथ शिंदे के दावे पर जवाब देने को कहा था।

'असली शिवसेना किसकी है' इस सवाल पर क़रीब दस दिन पहले ही सुप्रीम कोर्ट ने भी फ़ैसला सुनाया है। सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग को यह तय करने पर रोकने से इनकार कर दिया है कि असली शिवसेना किसकी है। सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ ने उद्धव ठाकरे समूह द्वारा दायर स्टे की अर्जी खारिज कर दी। उद्धव ठाकरे के धड़े ने सुप्रीम कोर्ट से अनुरोध किया था कि चुनाव आयोग को असली शिवसेना और उसके चुनाव चिह्न पर एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले समूह के दावे पर फ़ैसला करने से रोका जाए।

बता दें कि यदि विधायक अयोग्य ठहराए जाते हैं, तो शिंदे की सरकार मुश्किल में पड़ सकती है। ठाकरे ने सुप्रीम कोर्ट से अयोग्यता के सवाल का समाधान होने तक असली शिवसेना पर कोई भी निर्णय लेने पर रोक लगाने के लिए कहा था।
महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे की सरकार जून महीने में गिरने और उनके पूर्व सहयोगी एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में सरकार बनाने के बाद यह मामला चुनाव आयोग और सुप्रीम कोर्ट में पहुँचा।

बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाने वाले शिंदे ने तख्तापलट के बाद उद्धव के पिता बाल ठाकरे द्वारा स्थापित शिवसेना पर दावा किया है। शिंदे ने 30 जून को मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी, इसमें बीजेपी के देवेंद्र फडणवीस उप-मुख्यमंत्री बने हैं।

महाराष्ट्र से और ख़बरें

बीजेपी द्वारा समर्थित शिवसेना के विद्रोह के बाद मुख्यमंत्री बने एकनाथ शिंदे के पास विधानसभा और संसद में पार्टी के अधिकांश विधायक हैं। उनका गुट अपने सदस्यों को शिवसेना नेताओं के रूप में मान्यता दिलाने में भी कामयाब रहा है।

उद्धव ठाकरे अब पार्टी के सदस्यों से समर्थन का हलफनामा जुटा रहे हैं। एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार उनका लक्ष्य 5 लाख से अधिक सदस्यों को जुटाने का है। बता दें कि शिंदे भी बाल ठाकरे की 'हिंदुत्व की सच्ची विरासत' का दावा करते हैं। दोनों धड़ों की लड़ाई पर चुनाव आयोग ही फ़ैसला करेगा।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

महाराष्ट्र से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें