ईडी ने शिवसेना सांसद संजय राउत को गिरफ़्तार किया है। राउत के ही परिवार के कई लोगों के ख़िलाफ़ मामले हैं। खुद उद्धव ठाकरे के रिश्तेदार और उनके क़रीबी भी निशाने पर हैं। तो क्या राउत के बाद उनकी बारी भी आएगी?
राउत के बाद अब कौन? जानिए एमवीए नेता कैसे आए निशाने पर
- महाराष्ट्र
- |
- |
- 1 Aug, 2022

शिवसेना नेता संजय राउत ही ऐसे नेता नहीं हैं जिनके ख़िलाफ़ केंद्रीय एजेंसी की कार्रवाई हुई है। पिछले साल अक्टूबर-नवंबर से ही महाराष्ट्र में एक के बाद एक ऐसी कार्रवाई हो रही है। जानिए, कहाँ-कहाँ कार्रवाई हुई।
इस सवाल का जवाब तो सरकार और उसकी एजेंसियाँ इस रूप में दे सकती हैं कि यह सबूतों पर निर्भर करेगा। लेकिन पिछले कुछ महीनों में पूर्ववर्ती महा विकास अघाडी यानी एमवीए गठबंधन सरकार में शामिल दलों के नेताओं पर जिस तरह से कार्रवाई हुई उससे भी इसका अंदाज़ा लगाया जा सकता है। नवंबर 2019 में जब उद्धव ठाकरे ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी तो ऐसी स्थिति की कल्पना भी नहीं की होगी जैसी कि आज है।