महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी द्वारा छत्रपति शिवाजी महाराज के ऊपर दिए गए बयान पर राजनीति ख़त्म होती हुई दिखाई नहीं दे रही है। एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार के बाद अब महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने केंद्र सरकार को धमकी दी है कि अगर अगले 4 दिनों में भगत सिंह कोश्यारी को राज्यपाल के पद से नहीं हटाया गया तो फिर महाराष्ट्र में शिवसेना अपने स्टाइल में काम करना शुरू करेगी। इससे पहले शरद पवार ने राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी पर निशाना साधते हुए कहा था कि कोश्यारी ने छत्रपति शिवाजी महाराज के बारे में जो बयान दिया वह ग़ैर ज़िम्मेदाराना बयान है। बड़े पद पर बैठे व्यक्ति को छत्रपति शिवाजी महाराज के बारे में बयान देने की जवाबदेही होनी चाहिए। पवार ने कहा कि महाराष्ट्र की जनता राज्यपाल द्वारा दिए गए बयान से काफ़ी नाराज़ है।