महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे अपने सभी मंत्रियों और समर्थक विधायकों के साथ एक बार फिर गुवाहाटी पहुंच गए हैं। हालांकि इस बार वहां पर शिंदे प्रसिद्ध कामाख्या देवी मंदिर में पूजा-अर्चना करने पहुंचे हैं। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उनके बागी विधायकों ने सरकार बनने से पहले मन्नत मांगी थी और मन्नत के पूरा होने के बाद सभी विधायक गुवाहाटी पहुंचे हैं। माना जा रहा है कि सभी विधायक माँ कामाख्या मंदिर में दर्शन करेंगे और रविवार को वापस मुंबई लौट आएंगे।