फिल्म अभिनेत्री तुनिषा शर्मा की मौत के मामले में जैसे-जैसे पुलिस की तफ्तीश आगे बढ़ रही है, वैसे-वैसे हर रोज नए खुलासे हो रहे हैं। मुंबई पुलिस ने अब तुनिषा शर्मा की मां वनीता शर्मा और घरेलू सहायिका से पूछताछ की है जिसमें कई जानकारियां सामने आई हैं।
तुनिषा को उर्दू सिखाता था शीज़ान, जल्द करने वाले थे शादी
- महाराष्ट्र
- |
- |
- 30 Dec, 2022

तुनिषा की घरेलू सहायिका ने पुलिस को बताया है कि शीज़ान खान से मिलने के बाद तुनिषा ने घर पर हिजाब पहनना शुरू कर दिया था। इसके अलावा जब भी शीज़ान तुनिषा के घर पर आता था तो वह उसे उर्दू सिखाया करता था।
तुनिषा की घरेलू सहायिका ने पुलिस को जानकारी दी है कि शीज़ान खान तुनिषा को उर्दू सिखा रहा था। इसके अलावा तुनिषा घर पर अक्सर बुर्का पहना करती थी।