राज्यसभा सांसद और शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर बड़ा हमला बोला है। संजय राऊत का कहना है कि बहुत जल्द एकनाथ शिंदे गुट में फूट पड़ने वाली है और ज्यादातर विधायक बीजेपी में शामिल हो जाएंगे। राउत के इस बयान के बाद एकनाथ शिंदे गुट ने राऊत पर पलटवार किया है और बचे हुए 15 विधायकों को संभालने की नसीहत दी है।