‘कंगना मामले में मत पड़ना, नहीं तो उड़ा देंगे’, यह धमकी किसी सामान्य व्यक्ति या फ़िल्म स्टार को नहीं बल्कि महाराष्ट्र में सत्ता का नया फ़ॉर्मूला बनाने वाले नेता शरद पवार, मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और गृह मंत्री अनिल देशमुख को दी गयी है! दावा किया गया है कि यह धमकी वाला फ़ोन विदेश से आया था और उसमें अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का नाम लिया गया।