‘कंगना मामले में मत पड़ना, नहीं तो उड़ा देंगे’, यह धमकी किसी सामान्य व्यक्ति या फ़िल्म स्टार को नहीं बल्कि महाराष्ट्र में सत्ता का नया फ़ॉर्मूला बनाने वाले नेता शरद पवार, मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और गृह मंत्री अनिल देशमुख को दी गयी है! दावा किया गया है कि यह धमकी वाला फ़ोन विदेश से आया था और उसमें अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का नाम लिया गया।
उद्धव ठाकरे को धमकी, 'कंगना मामले में मत पड़ना, नहीं तो उड़ा देंगे'
- महाराष्ट्र
- |
- |
- 8 Sep, 2020

उद्धव ठाकरे को धमकी मिलने के बाद शरद पवार और अनिल देशमुख को भी ऐसी ही धमकी मिली है। दावा किया गया है कि धमकी देने वाले ने दाऊद इब्राहिम और कंगना रनौत का नाम लिया।
इस धमकी ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। पहला यह कि क्या मुंबई का अंडरवर्ल्ड, जो पाकिस्तान या दुबई से संचालित होने की बात कही जाती है, की ताक़त इतनी बढ़ गयी है कि वह अब सरकार को धमकी देने लगे? क्या अंडरवर्ल्ड कंगना के समर्थन में है? या फिर इन धमकियों के पीछे अंडरवर्ल्ड के अलावा कोई और नाम है? आख़िर महाराष्ट्र सरकार को कौन और क्यों डराना चाह रहा है? क्या यह वर्तमान में कंगना रनौत को लेकर चल रहे प्रकरण से जुड़ा हुआ है या कुछ और है?