फ़िल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत आत्महत्या है या हत्या? इसकी जांच को लेकर जो विवाद उभरा है वह हर रोज नया रंग ले रहा है। इस मामले की जांच को लेकर पहले मुंबई पुलिस की कार्य प्रणाली पर शक किया गया। अपरोक्ष रूप से मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के पुत्र व पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे पर इस जांच को प्रभावित करने, इस मामले से संबद्ध होने के आरोप लगे, बॉलीवुड में नेपोटिज्म, ड्रग्स पर भी सवाल उठे।