सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के मामले में उनके परिवार की ओर से लगातार कहा जा रहा है कि सुशांत ने उन्हें आत्महत्या करने से कुछ महीने पहले बताया था कि उनकी जान को ख़तरा है। लेकिन सवाल यह उठ रहा है कि परिवार के लोगों की ओर से इसे लेकर पुलिस में कोई शिकायत क्यों नहीं दर्ज कराई गई।
सुशांत की जान को ख़तरा है, ये पता होने पर भी परिजनों ने क्यों नहीं कराई एफ़आईआर
- महाराष्ट्र
- |
- |
- 6 Aug, 2020
मुंबई पुलिस ने इस तरह के आरोपों से इनकार किया है जिनमें यह कहा गया है कि सुशांत के परिवार ने मुंबई पुलिस को उसकी जान को ख़तरा होने के बारे में बताया था लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई।

पिछले कुछ दिनों से वाट्सऐप चैट के कुछ स्क्रीनशॉट वायरल हो रहे हैं जिनमें यह कहा गया है कि सुशांत के परिवार ने मुंबई पुलिस को इस बारे में बताया था कि सुशांत की जान को ख़तरा है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। मुंबई पुलिस ने इस तरह के आरोपों से इनकार किया है।