बॉलीवुड के मशहूर फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत को 2 साल पूरे हो गए हैं। 14 जून, 2020 को सुशांत बांद्रा स्थित अपने फ्लैट में मृत पाए गए थे। मुंबई पुलिस ने इसे आत्महत्या करार दिया था लेकिन सुशांत सिंह राजपूत के परिवार के लोगों पिता, बहनों और बहनोई ने सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार पर आत्महत्या के लिए उकसाने, मनी लॉन्ड्रिंग, धोखाधड़ी जैसे कई गंभीर आरोप लगाए थे। इसके बाद इस मामले को सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई के हवाले कर दिया था।