लोकसभा चुनाव से ठीक पहले नवंबर में अयोध्या जाकर राम मंदिर की माँग को हवा देने वाले शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे एक बार फिर 15 जून को अयोध्या जाने वाले हैं। उस वक़्त शिवसेना का अपने सहयोगी दल बीजेपी के साथ तनावपूर्ण संबंध था और उद्धव ठाकरे ने विवादित स्थल पर राम मंदिर बनाने की माँग की थी। आज सम्बन्ध दोस्ताना हैं, लेकिन आने वाले अक्टूबर महीने में राज्य के विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं लिहाज़ा उद्धव ठाकरे की अयोध्या यात्रा को 'तीर्थ यात्रा' के रूप में तो नहीं देखा जा सकता।