महाराष्ट्र में क्या अब विधायकों की ख़रीद-फ़रोख्त शुरू हो गयी है? कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय वडेट्टीवार ने इस बार में जो कहा है उसे देखते हुए तो यही कहा जा रहा है। वडेट्टीवार ने कहा कि बीजेपी की तरफ़ से शिवसेना के एक-एक विधायक को 50-50 करोड़ रुपये का ऑफर दिया गया है। वहीं कांग्रेस के इगतपुरी के विधायक हिरामन खोसकर के घर भी बीजेपी के कुछ लोगों के पहुँचने की बात कही गयी है। हालाँकि इस आरोप को बीजेपी ने सिरे से ख़ारिज़ कर दिया है। बीजेपी नेता सुधीर मुनगंटीवार ने कहा है कि कांग्रेस और एनसीपी ने हमारे ख़िलाफ़ ख़रीद-फ़रोख्त का आरोप लगाया है, वे 48 घंटे में यह आरोप सिद्ध करें नहीं तो माफ़ी माँगें।
महाराष्ट्र: कांग्रेस नेता वडेट्टीवार का आरोप, बीजेपी दे रही है 50-50 करोड़ का ऑफ़र
- महाराष्ट्र
- |
- |
- 8 Nov, 2019

महाराष्ट्र में क्या अब विधायकों की ख़रीद-फ़रोख्त शुरू हो गयी है? कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विजय वडेट्टीवार ने कहा कि बीजेपी की तरफ़ से शिवसेना के एक-एक विधायक को 50-50 करोड़ रुपये का ऑफर दिया गया है।
विधायकों की इस ख़रीद-फ़रोख्त से बचने के लिए विजय वडेट्टीवार के आवास पर आज कांग्रेस विधायकों की बैठक बुलाई गयी है। इस बैठक के बाद क़रीब 15 से 20 विधायकों को जयपुर रवाना किया जाएगा। शेष कुछ विधायक बाद में जयपुर जाने वाले हैं तथा कुछ प्रमुख नेता यहीं मुंबई में डेरा डालेंगे तथा यहाँ की गतिविधियों पर नज़रें जमाये रखेंगे।
सरकार बनाने को लेकर बीजेपी में असमंजस की स्थिति बढ़ती जा रही है क्योंकि उनके गठबंधन की पार्टी शिवसेना बात करने के लिए तनिक भी तैयार ही नहीं हो रही है। फडणवीस ने संघ प्रमुख मोहन भागवत की मध्यस्थता का दाँव भी चला लेकिन वह भी फ़ेल हुआ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिन्हें गुरुजी बोलते हैं उन संभाजी भिड़े को भी मातोश्री में संदेश देकर भिजवाया पर बात नहीं बनी। शिवसेना ने अपने 56 व 8 निर्दलीय विधायकों को बांद्रा की रंग शारदा होटल में सुरक्षित रखा है और अब कांग्रेस अपने विधायकों को जयपुर में भेज रही है जहाँ पार्टी की राजस्थान सरकार उनकी हिफाज़त करेगी। राष्ट्रवादी कांग्रेस ने भी अपने विधायकों पर निगरानी बढ़ा दी है।