महाराष्ट्र में क्या अब विधायकों की ख़रीद-फ़रोख्त शुरू हो गयी है? कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय वडेट्टीवार ने इस बार में जो कहा है उसे देखते हुए तो यही कहा जा रहा है। वडेट्टीवार ने कहा कि बीजेपी की तरफ़ से शिवसेना के एक-एक विधायक को 50-50 करोड़ रुपये का ऑफर दिया गया है। वहीं कांग्रेस के इगतपुरी के विधायक हिरामन खोसकर के घर भी बीजेपी के कुछ लोगों के पहुँचने की बात कही गयी है। हालाँकि इस आरोप को बीजेपी ने सिरे से ख़ारिज़ कर दिया है। बीजेपी नेता सुधीर मुनगंटीवार ने कहा है कि कांग्रेस और एनसीपी ने हमारे ख़िलाफ़ ख़रीद-फ़रोख्त का आरोप लगाया है, वे 48 घंटे में यह आरोप सिद्ध करें नहीं तो माफ़ी माँगें।