बीजेपी के ख़िलाफ़ मुखर रहे महाराष्ट्र सरकार में वरिष्ठ मंत्री नवाब मलिक पर ईडी की कार्रवाई को लेकर शिवसेना ने बीजेपी को चेताया है। शिवसेना नेता संजय राउत ने बिना किसी का नाम लिए कहा है कि 2024 के बाद आपकी भी जाँच होगी, यह याद रखना। उनका इशारा बीजेपी नेताओं की तरफ़ था। शिवसेना और दूसरे विपक्षी दलों के नेता मोदी सरकार पर आरोप लगाते रहे हैं कि वह केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल विपक्षी दलों के नेताओं के ख़िलाफ़ करती रही है।
मलिक से ईडी की पूछताछ पर राउत बोले- 2024 के बाद आपकी भी जाँच होगी
- महाराष्ट्र
- |
- 23 Feb, 2022
ईडी ने डी कंपनी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में नवाब मलिक को क्या परेशान करने के लिए कार्रवाई की है? जानिए, शिवसेना नेता संजय राउत ने बीजेपी को क्या चेतावनी दी।

राउत का यह बयान तब आया है जब प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने डी कंपनी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में कार्रवाई शुरू की है। ईडी ने बुधवार सुबह नवाब मलिक को हिरासत में लेकर पूछताछ की। ईडी के अधिकारी नवाब मलिक को अपने साथ अपने दफ्तर लेकर चले गए जहाँ भी उनसे घंटे भर तक पूछताछ की गई।