महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे एक बार फिर बीजेपी पर जोरदार ढंग से बरसे। ठाकरे ने शिवसेना के संस्थापक बालासाहेब ठाकरे की जयंती पर रविवार को कहा कि शिवसेना ने कभी भी हिंदुत्व को सत्ता में आने के लिए इस्तेमाल नहीं किया। ठाकरे ने कहा कि बीजेपी हिंदुत्व को लेकर अवसरवादी है और वह इसे सिर्फ सत्ता में आने के लिए इस्तेमाल करती है।महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने कहा कि शिवसेना ने बीजेपी के साथ गठबंधन कर अपने 25 साल बर्बाद कर दिए। बता दें कि महाराष्ट्र में 2019 के विधानसभा चुनाव के बाद मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर छिड़ी जंग में शिवसेना ने अपनी राहें अलग कर ली थी। शिवसेना ने विरोधी विचारधारा वाले एनसीपी और कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बनाई जो 2 साल का कार्यकाल पूरा कर चुकी है।