कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के बीच महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव में सीटों को लेकर बंटवारा हो गया है। एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा है कि कांग्रेस और एनसीपी 125-125 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। माना जा रहा है कि महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव अक्टूबर या नवंबर में हो सकते हैं। समझौते के मुताबिक़, 38 सीटें सहयोगी दलों के लिए छोड़ी गई हैं। महाराष्ट्र विधानसभा में कुल 288 सीटें हैं। पवार ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। पवार ने कहा कि एनसीपी चुनाव में नये चेहरों को मौक़ा देगी। अनुभवी नेता पवार ने यह भी कहा कि कांग्रेस के साथ कुछ सीटों की अदला-बदली की जायेगी।