एनसीपी के प्रमुख शरद पवार ने बुधवार दोपहर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। दोनों नेताओं की मुलाकात संसद में स्थित प्रधानमंत्री कार्यालय में हुई है। इस मुलाकात के बाद तमाम तरह की चर्चाएं महाराष्ट्र की सियासत को लेकर हो रही हैं। हालांकि इससे पहले भी जब शरद पवार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले हैं तो इस तरह की चर्चाएं होती रही हैं।