भीमा-कोरेगाँव और उससे संबंधित एल्गार परिषद के मामले की जाँच को लेकर महाराष्ट्र में राजनीतिक माहौल गरमाया हुआ है लेकिन इस मामले में पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री शरद पवार ने कहा कि वे इस मामले में अब तक जाँच के कुछ तथ्य लोगों के सामने लाना चाहते हैं। पवार के कहा कि जैसा मैंने पहले भी कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस मामले में पुलिस अधिकारियों की मदद से जाँच को एक अलग दिशा दी थी। उन्होंने कहा कि एल्गार परिषद के दौरान जिस शपथ को आधार बनाकर 'अर्बन नक्सल' जैसे शब्द को रचा गया उस प्रतिज्ञा को मैं ज़ाहिर रूप से आप लोगों को सुनाता हूँ। उन्होंने कहा कि प्रतिज्ञा थी- "मैं देश के संविधान और लोकतंत्र की रक्षा करूँगा। यह करते हुए मैं अपने आप को बेचूँगा नहीं। संविधान विरोधी बीजेपी और संघ से संबंधित किसी भी पार्टी को वोट नहीं दूँगा।"
संविधान-लोकतंत्र की रक्षा की शपथ लेने वाले ‘अर्बन नक्सल’ कैसे: पवार
- महाराष्ट्र
- |
- 18 Feb, 2020
भीमा-कोरेगाँव और उससे संबंधित एल्गार परिषद के मामले में पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री शरद पवार ने कहा है कि वह इस मामले में अब तक जाँच के कुछ तथ्य लोगों के सामने लाना चाहते हैं।
