बीजेपी की आईटी सेल अपने विरोधियों के ख़िलाफ़ प्रोपेगेंडा चलाने के लिए बदनाम रही है और अगर विरोध किसी महिला से हो तो वह ओछेपन पर भी उतरती रही है। उसे देश की कई महिला राजनेताओं के मामले में ऐसा करते हुए भारत के लोगों ने देखा है।