राजनीति में कोई आपका कितना ही करीबी हो, उस पर यह भरोसा नहीं किया जा सकता कि आज वह आपके साथ है तो कल भी आपके साथ ही रहेगा। यह बात सोमवार को महाराष्ट्र की विधानसभा में विश्वास मत पर वोटिंग के दौरान सच साबित हुई।
विधायक ने चंद दिन पहले उद्धव के लिए बहाए थे आंसू, आज बदला पाला
- महाराष्ट्र
- |
- |
- 4 Jul, 2022
विधायक संतोष बांगर भी उद्धव ठाकरे का साथ छोड़कर एकनाथ शिंदे के पास चले गए। निश्चित रूप से उद्धव ठाकरे अब अकेले पड़ गए हैं।

हुआ यूं कि शिवसेना के विधायक संतोष बांगर का कुछ दिन पहले एक वीडियो सामने आया था जिसमें वह शिव सैनिकों के बीच रोते हुए और उद्धव ठाकरे का जोरदार समर्थन करते दिखाई दिए थे। लेकिन सोमवार को विश्वास मत के दौरान उन्होंने एकनाथ शिंदे के हक में वोट डाला।
जब उन्होंने ऐसा किया तो इस दौरान विपक्ष की ओर से हूटिंग भी की गई। शिवसेना के एक और विधायक श्यामसुंदर शिंदे ने भी पाला बदल लिया और एकनाथ शिंदे सरकार के पक्ष में वोट दिया।