प्रधानमंत्री मोदी अयोध्या में राम मंदिर भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल हुए, लेकिन इस बीच मंदिर आंदोलन से जुड़े लोगों को नहीं बुलाने का आरोप लगाकर शिवसेना के नेता संजय राउत ने निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि जिन्हें राम जन्मभूमि संघर्ष में एक खरोंच नहीं आई वे बढ़-चढ़कर फ़ैसले ले रहे हैं। हालाँकि राउत ने किसी का नाम नहीं लिया लेकिन समझा जाता है कि उनके निशाने पर प्रधानमंत्री मोदी हैं। हाल के दिनों में विपक्षी दलों के नेताओं ने इस पर सवाल खड़े किए हैं कि प्रधानमंत्री मोदी राम मंदिर आंदोलन से सीधे तौर पर जुड़े नहीं रहे हैं और वह इतने समय तक अयोध्या भी नहीं गए, लेकिन भूमि पूजन कार्यक्रम कर वाहवाही लूट रहे हैं।
जिन्हें राम जन्मभूमि संघर्ष में एक खरोंच नहीं आई वे बढ़-चढ़कर फ़ैसले ले रहे: संजय राउत
- महाराष्ट्र
- |
- 5 Aug, 2020
शिवसेना के नेता संजय राउत ने कहा है कि जिन्हें राम जन्मभूमि संघर्ष में एक खरोंच नहीं आई वे फ़ोरफ़्रंट यानी अग्रिम पंक्ति में फ़ैसले ले रहे हैं।
