क्या शरद पवार की पार्टी को फिर से तोड़ने की योजना है? कम से कम शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत ने तो यही दावा किया है। उन्होंने शुक्रवार को आरोप लगाया कि अजित पवार शरद पवार की पार्टी एनसीपी (सपा) के सांसदों को अपने पाले में करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया है कि यह सब बीजेपी के निर्देश पर हो रहा है।