मुंबई पुलिस के पूर्व अफ़सर सचिन वाज़े की कस्टडी 3 अप्रैल तक बढ़ा दी गई है। वाजे की रिमांड गुरूवार को ख़त्म हो रही थी। एनआईए ने अदालत से उसकी रिमांड बढ़ाए जाने की मांग की। अदालत में वाजे ने एक बड़ी बात कही कि उसे बलि का बकरा बनाया जा रहा है। वाजे इन दिनों उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर के बाहर जिलेटिन की छड़ों से भरी मिली कार और इसके मालिक मनसुख हिरेन की मौत के मामले में एनआईए की पूछताछ का सामना कर रहे हैं।
मुझे बलि का बकरा बनाया जा रहा है: सचिन वाजे
- महाराष्ट्र
- |
- 25 Mar, 2021
मनसुख हिरेन की मौत के मामले में एनआईए की पूछताछ का सामना कर रहे मुंबई पुलिस के पूर्व अफ़सर सचिन वाज़े की कस्टडी 3 अप्रैल तक बढ़ा दी गई है।

एनआईए के अफ़सरों का कहना है कि हिरेन और वाजे की मुलाक़ात 17 फरवरी को हुई थी। उस दिन हिरेन ने अपनी कार का चाबी वाजे को दी थी लेकिन बाद में उसने कहा था कि उसकी कार चोरी हो गई है। हिरेन का शव 5 मार्च को ठाणे में मिला था। एनआईए ने इस मामले में 13 मार्च को सचिन वाजे को गिरफ़्तार किया था।