मुंबई पुलिस के पूर्व अफ़सर सचिन वाज़े की कस्टडी 3 अप्रैल तक बढ़ा दी गई है। वाजे की रिमांड गुरूवार को ख़त्म हो रही थी। एनआईए ने अदालत से उसकी रिमांड बढ़ाए जाने की मांग की। अदालत में वाजे ने एक बड़ी बात कही कि उसे बलि का बकरा बनाया जा रहा है। वाजे इन दिनों उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर के बाहर जिलेटिन की छड़ों से भरी मिली कार और इसके मालिक मनसुख हिरेन की मौत के मामले में एनआईए की पूछताछ का सामना कर रहे हैं।