सुशांत सिंह राजपूत मौत के मामले में अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती के पिता ने सार्वजनिक तौर पर प्रतिक्रिया जताई है और नाराज़गी के साथ तंज किया है। अपने बेटे शौभिक चक्रवर्ती की गिरफ़्तारी पर उन्होंने कहा, 'बधाई भारत!, आपने मेरे बेटे को गिरफ़्तार कर लिया।'
याद दिला दें कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की लाश उनके घर में ही छत से लटकती हुई मिली। इस पर काफी विवाद रहा है और मीडिया के एक वर्ग ने इस पर जिस तरह की रिपोर्टिंग की है, उससे रिया के ख़िलाफ़ माहौल बना है।
महाराष्ट्र से और खबरें
रिया के पिता रिटायर्ड ले कर्नल इंद्रजित चक्रवर्ती ने एक बयान में कहा, 'बधाई भारत!, आपने मेरे बेटे को गिरफ़्तार कर लिया। निश्चित तौर पर अगली बारी मेरी बेटी की है और इसके बाद क्या होगा, मुझे पता नहीं।'
कर्नल चक्रवर्ती ने आरोप लगाया है कि मध्यवर्गीय परिवार को बर्बाद कर दिया गया। उन्होंने इसी बयान में कहा, 'आपने एक मध्यवर्गीय परिवार को काफी कुशलता से बर्बाद कर दिया। पर न्याय के लिए सब कुछ जायज है। जय हिंद!'
एनसीबी ने किया गिरफ़्तार
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने शुक्रवार को शौभिक चक्रवर्ती को गिरफ़्तार कर लिया। उनके साथ सुशांत के हाउस मैनेजर सैमुएअल मिरांडा को भी गिरफ्तार किया गया। शौभिक के पास या उसके घर से ड्रग्स बरामद नहीं हुआ है। लेकिन अब्बास लखानी और करण अरोड़ा नाम के दो लोगों को पास से 59 ग्राम मैरुआना मिला। ये दोनों सुशांत सिंह राजपूत के संपर्क में थे।एनसीबी ने कहा है कि शौभिक चक्रवर्ती को इसलिए गिरफ़्तार किया गया है कि ड्रग के धंधे में लगे कई लोगों ने उनका नाम लिया है। अब उन्हें रिया चक्रवर्ती के सामने बैठा कर पूछताछ की जाएगी।
शौभिक का एक वॉट्सऐप चैट भी मीडिया में आया था, जिसमें वह ड्रग खरीदने की बात कर रहा है और वह ड्रग माफिया ज़ैद विलातरा का भी नाम लेता है। विलातरा को एनसीबी ने पहले ही गिरफ़्तार कर लिया है।
एनसीबी ने सुशांत सिंह की मौत के मामले में तब जांच शुरू की थी जब प्रवर्तन निदेशालय ने रिया चक्रवर्ती का फ़ोन जब्त किया था और इसमें से उनकी कुछ वाट्सऐप चैट श्रुति मोदी, जया साहा, सैमुअल मिरांडा और गौरव आर्या से होने की बात सामने आई थी। इन बातचीत में ड्रग्स का भी जिक्र हुआ था। इसके बाद एनसीबी ने रिया और शौभिक के ख़िलाफ़ केस दर्ज किया था।
कुछ दिन पहले रिया चक्रवर्ती ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था, जिसमें यह दिखता है कि कुछ पत्रकार रिया के पिता का पीछा करते हैं और उन्हें घेर लेते हैं। रिया ने ख़ुद और अपने परिवार की सुरक्षा की गुहार मुंबई पुलिस से की थी।
अपनी राय बतायें