महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बुधवार शाम को फेसबुक लाइव में कहा कि अगर विधायक सामने आकर बोलें तो इस्तीफा देने को तैयार हूं । उन्होंने कहा कि मैं मुख्यमंत्री की कुर्सी के लिए बेकरार नहीं हूं। मैं तो संयोग से सीएम बना। शरद पवार ने प्रस्ताव किया था कि मैं मुख्यमंत्री बनूं। हालांकि उद्धव का यह संबोधन महाराष्ट्र की जनता के नाम था लेकिन कुल मिलाकर यह संदेश बागी विधायकों और शिवसैनिकों को था।
विधायक सामने आकर कहें तो इस्तीफा देने को तैयार ः उद्धव
- महाराष्ट्र
- |
- |
- 29 Mar, 2025

शिवसेना प्रमुख और महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने बुधवार शाम को फेसबुक लाइव में कहा कि अगर विधायक सामने से इस्तीफा मांगें तो मैं इस्तीफा देने को तैयार हूं। एक तरह से उन्होंने बागी विधायकों को एक और संदेश भेजा है।