वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर-ज्ञानवापी मसजिद विवाद की तरह ही अब महाराष्ट्र के पुणे में भी ऐसा ही एक विवाद उठने की आशंका है। वहाँ दो दरगाहों को लेकर अब कई हिंदू संगठनों और राजनीतिक दलों ने मुद्दा बनाना शुरू कर दिया है। दावा किया जा रहा है कि वहाँ पहले मंदिर थे और मुगल शासन के दौरान उन मंदिरों को तोड़कर दरगाह बनाई गई थी। अब राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना यानी एमएनएस ने मुद्दा बनाने की कोशिश की है।
'ज्ञानवापी' के बीच पुणे के दो मंदिरों का मुद्दा क्यों उठा रहे मनसे नेता?
- महाराष्ट्र
- |
- 24 May, 2022
राज ठाकरे की एमएनएस ने अब पुणे में दो मंदिरों को कथित तौर पर मुगल काल में ढहाए जाने और दरगाह बनाए जाने के मामले को क्यों उठाया है?

हाल के कुछ हफ़्तों में उत्तर भारत में कई जगहों पर ऐसे मुद्दों को उछाला गया है। ख़ासकर, ज्ञानवापी मसजिद विवाद और मथुरा में कृष्ण जन्मभूमि विवाद के बाद तो कई राज्यों में ऐसे मुद्दे उठाए गए। यहाँ तक कि दिल्ली की जामा मसजिद को लेकर बयान दिया गया।