महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे के द्वारा मस्जिदों में अजान होने पर लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा बजाने के एलान के कारण पूरे महाराष्ट्र में सुरक्षा व्यवस्था बेहद चुस्त है। बुधवार सुबह मुंबई में चारकोप मस्जिद के सामने हनुमान चालीसा का पाठ किया गया है।
लाउडस्पीकर विवाद: महाराष्ट्र में सुरक्षा कड़ी, अलर्ट पर है पुलिस
- महाराष्ट्र
- |
- 4 May, 2022
मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाए जाने की मांग को लेकर महाराष्ट्र में घमासान छिड़ गया है। राज्य में क्या मनसे के कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच टकराव होगा?

मनसे के हजारों कार्यकर्ताओं को पुलिस ने नोटिस भेजा है और राज ठाकरे के खिलाफ भी शिकंजा कसते हुए औरंगाबाद रैली में दिए गए उनके भाषण को लेकर एफआईआर दर्ज की गई है। मनसे के कार्यकर्ताओं ने कहा है कि वह पुलिस के सामने नहीं झुकेंगे।
पुलिस तैनात
हालात को देखते हुए पूरे महाराष्ट्र में पुलिस सतर्क है और गृह मंत्रालय ने राज्य भर में पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं। पुलिस की कई बटालियनों को राज्य के अलग-अलग हिस्सों में तैनात किया गया है और तीस हजार से ज्यादा होमगार्ड को ड्यूटी पर लगाया गया है।