कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा शनिवार को महाराष्ट्र में है। यात्रा के अंतिम दिन शनिवार को राहुल गांधी ने इलेक्टोरल बांड या चुनावी बांड के मुद्दे पर केंद्र सरकार और पीएम मोदी पर तीखे हमले किए।
राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि, पीएम मोदी ने कहा था- देश से भ्रष्टाचार मिटाना है। फिर उन्होंने इलेक्टोरल बॉन्ड का पूरा ढांचा तैयार किया।
अब सामने आया है कि हिन्दुस्तान की सबसे बड़ी कंपनियां इलेक्टोरल बॉन्ड के माध्यम से मोदी जी की पार्टी को करोड़ों रुपए देती हैं।
उन्होंने आरोप लगाया कि,मोदी सरकार कंपनी के पीछे ईडी, सीबीआई और आईटी लगा देती है। उसके 2-3 महीने बाद वह कंपनी जैसे ही बीजेपी को चंदा देती है, जांच एजेंसियां हट जाती हैं। बड़े-बड़े कॉन्ट्रैक्ट उन्हीं कंपनियों को मिलते हैं, जो बीजेपी को चंदा देते हैं।
पहले कंपनी को कॉन्ट्रैक्ट दिया जाता है, फिर उसका सीधा फायदा मोदी जी की पार्टी को दिया जाता है।
राहुल गांधी ने कहा कि हिंदुस्तान में कोरोना से करीब 50 लाख लोगों की जान गई।
एक तरफ लोगों की जान जा रही थी, दूसरी तरफ वैक्सीन वाली कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट नरेंद्र मोदी की पार्टी को पैसा दे रही थी।
हिंदुस्तान में हफ्ता वसूली चल रही है। कोई भी भाजपा और केंद्र सरकार के खिलाफ कुछ बोलता है तो ईडी , सीबीआई और आईटी को उन्हें डराने के लिए भेज दिया जाता है।
अपनी राय बतायें