आर्यन खान ड्रग्स मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यानी एनसीबी के स्वतंत्र गवाह रहे प्रभाकर सेल की हार्ट अटैक से मौत हो गई है। प्रभाकर की मौत शुक्रवार दोपहर मुंबई के माहुल इलाके में किराए के घर में हुई। प्रभाकर के वकील का कहना है कि परिवार के लोगों ने उसकी मौत के पीछे किसी का हाथ होने या किसी तरह की आशंका से इनकार किया है। प्रभाकर के परिवार में उसकी मां, पत्नी और दो बच्चे हैं।